मध्यप्रदेश पेंशनर कल्याण मण्डल का पुनर्गठन
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश पेंशनर कल्याण मण्डल का पुनर्गठन किया है। वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार अपर मुख्य सचिव वित्त को मण्डल का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रमुख सचिव/सचिव सामान्य प्रशासन, सचिव वित्त तथा प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को मण्डल का सदस्य मनोनीत किया गया है।
मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्री अम्बिका प्रसाद रावत भोपाल, महामंत्री श्री सुधीर दुबे गंजबासौदा (विदिशा), श्री गणेश दत्त जोशी भोपाल, एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री श्री राजकुमार दुबे जबलपुर, मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के श्री वीरेन्द्र खोंगल और मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्री ओम प्रकाश बुधोलिया को भी मण्डल में सदस्य बनाया गया है। संचालक पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा को पेंशनर कल्याण मंडल का संयोजक बनाया गया है।
पेंशनर कल्याण मण्डल के मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। मण्डल पेंशनरों की समस्याओं पर सतत् विचार कर राज्य शासन को सलाह देगा। प्रक्रिया संबंधी विसंगतियों और कठिनाईयों को शासन की जानकारी में लाएगा और उनके निवारण के उपाय भी सुझाएगा। ।