महाराष्ट्र: BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खडसे और तावड़े का भी नाम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की इस सूची में दिग्गज नेता एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े का भी नाम है. दोनों ही नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला है.  
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की इस सूची में दिग्गज नेता एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े का भी नाम है. दोनों ही नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला है.

हालांकि बीजेपी ने एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से टिकट दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं मतगणना 24 अक्टूबर को होनी है.

पहले नंबर पर पीएम मोदी का नाम

स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है. पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर केंद्र की सरकार में भी नंबर दो, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम है.
स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे चौंकाने वाला है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रम. पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में आदित्यनाथ का नाम 16वें नंबर पर है.

 बता दें कि एकनाथ खडसे की गिनती महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है. पिछली दफे जब बीजेपी चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी, तब खडसे का नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में था.

उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन तब फडणवीस से पिछड़ गए तावड़े को पार्टी ने इस बार चुनाव मैदान में भी नहीं उतारा.

 

Leave a Reply