मुशर्रफ की सेहत सुधरी, घर वापसी की तैयारी

​​कराची । पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने देश की राजनीति में लौटने का संकेत दिया है। उनकी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) ने कहा है कि मुशर्रफ का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है और अब वह देश की राजनीति में लौटने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि मुशर्रफ के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत में राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है। 78 वर्षीय पूर्व तानाशाह दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त हैं और पाकिस्तान छोड़कर दुबई में रह रहे हैं। एपीएमएल की महासचिव महरीन मलिक ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ने बीते महीने लंदन के एक अस्पताल में 12 दिन तक इलाज कराया। वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और दुबई लौट आए हैं। मुशर्रफ राजनीति में लौटने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक भी की है। वह डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद राजनैतिक गतिविधियों में पूरी तरह से लौटने पर फैसला करेंगे। डॉक्टरों की एक टीम प्रतिदिन उनका इलाज कर रही है।
एपीएमएल की महासचिव ने कहा कि मुशर्रफ के निर्देश के बाद अब पार्टी समूचे पाकिस्तान में अपनी राजनैतिक गतिविधियां शुरू करने जा रही है। वह 6 अक्टूबर को पार्टी के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियो लिंक के जरिए इस्लामाबाद में पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द ही महत्वपूर्ण राजनैतिक ऐलान करेंगे। मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था। वह तत्कालीन संघीय सरकार की तरफ से दायर शिकायत पर पाकिस्तान में राजद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। विशेष अदालत द्वारा तलब किए जाने के बावजूद मुशर्रफ ने दुर्लभ बीमारी के कारण उपस्थित होने पर जब एक से अधिक बार असमर्थता जताई तो बीते जून महीने में अदालत ने कहा था कि अब मुकदमा मुशर्रफ की अनुपस्थिति में चलाया जाएगा।

Leave a Reply