मूसाखेड़ी रोड़ पर निशुल्क डेंटल कैंप आज 

इन्दौर । खानपान की खराबी और लापरवाही की वजह से बढ़ते दन्त रोगियो और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज़ाद नगर मुसाखेड़ी रोड़ पुलिया के आगे निशुल्क डेंटल कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। कैम्प में इन्दौर की प्रसिद्ध दंत रोग चिकित्सक डॉ. शैबा पटेल  निशुल्क दंत परीक्षण करेंगी। इस अवसर पर दंत रोगों से संबंधित बीमारियों का निशुल्क परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। 
डॉ. शैबा पटेल ने बताया कि भारत में दांतों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। इसके लिए जागरूकता ज़रूरी है। उन्होंने बताया दांतों की खराबी से सेहत पर बुरा असर पड़ता है, ज़्यादातर बीमारी दन्त रोग की वजह से होती है। इसलिए दांतों में थोड़ी सी भी परेशानी को अनदेखी नहीं करनी चाहिए और जितनी जल्दी हो सके, दंत चिकित्सक से मिलना चाहिए। दांत दर्द, मसूड़ों से रक्तस्राव और दांतों में सेंस्टिविटी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply