मेरी तरह खेलती है हालेप : हेनिन
ब्रूसेल्स । बेल्जियन की टेनिस खिलाड़ी जस्टिन हेनिन ने कहा है कि मौजूदा समय में सिमोना हालेप ऐसी प्लेयर हैं जो मेरी तरह ही खेलती है। जस्टिन ने कहा कि यह नई पीढ़ी है, हमें इसे स्कीकार करना होगा। यह बिल्कुल अलग है। साथ ही कहा कि ओसाका और मुगुरुजा ऐसी खिलाड़ी हैं जो अच्छा कर रही हैं लेकिन हालेप ने अपने खेल से काफी अंतर पेश किया है। वह काफी मेहनती है। वह मेरी बहुत बड़ी प्रशंसक भी है, शायद इसलिए वह मेरी तरफ देखती रही है कि मैं कैसे खेलती थी। मुझे भरोसा है कि वह एक दिन ग्रैंड स्लैम जीतेगी। इसके लिए उसे थोड़ा संयम बरतने की आवश्यकता है। मैंने उन्हें फ्रांस में हुए फेड कप में देखा था। वह शानदार हैं। हेनिन ने कहा कि जब आप किसी टूर्नामेंट की शुरुआत करते हैं तो आपको पहले से ज्यादा संयम बरतने की आवश्यकता होती है। हालेप में जो दिखता है मुझे लगता है वह कुछ-कुछ मेरे जैसा ही है। जिस प्रकार मेरी रणनीति रक्षात्मक रहती थी ठीक वहीं हालेप में भी है। हम दोनो ही आक्रामक शैल में नहीं खेलतीं।