मेसी ने छठी बार जीता ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड

बार्सिलोना । अर्जेटीन के कप्तान और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी  लियोनेल मेसी ने छठी बार ‘गोल्डन शू’ अवार्ड जीता है। मेसी ने यूरोपीय लीग में सर्वाधिक गोल करने के लिए  लगातार तीसरे साल यह पुरस्कार अपने नाम किया। उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 36 गोल किए जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी पेरिस सेंट जर्मेन के कायलियान एम्‍बाप्‍पे से तीन गोल ज्यादा हैं। मेसी के बेटों थियगो और माटियो ने अपने पिता को ट्राफी सौंपी। मेसी ने यह अवार्ड अपने परिवार और साथी खिलाड़ियों को समर्पित किया। मेसी की टक्कर इस अवार्ड के लिए अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो से थी जिनसे अब वह आगे निकल गए हैं। रोनाल्डो ने यह अवॉर्ड चार बार जीता है। 

Leave a Reply