म.प्र. राज्य रैंकिंग टेनिस स्पर्धा : इन्दौर की गणेशी, राघव व नील सेमीफायनल में
इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित पहली मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिंग टेनिस स्पर्धा में इन्दौर के गणेशी आन्या ने महिला एकल तथा राघव जयसिंघानी व नील गरूड़ ने पुरूष एकल के सेमीफायनल में प्रवेश किया। वहीं पराक्रम बाकीवाला, युसुफ बड़वानी वाला ने अंडर-18 बालक एकल, पहल खरड़कर व तितिक्षा खंडेलवाल अंडर-14 बालिका एकल, अविरल शर्मा व विवान गौतम अंडर-14 बालक एकल के सेमीफायनल में जहग बनाई।
गुरूवार को खेले गए पुरूष एकल क्वाटर फायनल में इन्दौर के राघव जयसिंघानी ने आशीष सिन्हा (इन्दौर) को 6-3, 6-4 से, नील गरूड़ ने युसुफ बड़वानीवाला (इन्दौर) को 6-2, 6-3 से तथा भावेश गौर (भोपाल) ने आकाश नंदवाल (इन्दौर) को 6-3, 6-4 से हराया। महिला एकल में गणेशी आन्या ने रितु सिंह चौहान (इन्दौर) को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से हराकर सेमीफायनल का सफर तय किया। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में रूबीता मीना (भोपाल) ने दृष्टि यादव (इन्दौर) को 6-1, 6-0 से, राशि मालवीय (बड़वानी) ने संजना सिंह (इन्दौर) को 6-0, 6-1 से शिकस्त दी। अंडर-18 बालक एकल क्वाटर फायनल में इन्दौर के पराक्रम बाकीवाला व युसुफ बड़वानी वाला ने अपने-अपने मुकाबले जीते, उन्होंने क्रमश: प्रांजल तिवारी को 6-2, 6-4 से तथा आदित्य शर्मा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। अंडर-14 बालक एकल में इन्दौर के अविरल शर्मा ने भोपाल के आर्यन हुमाने को 6-3, 6-4 से तथा विवान गौतम ने इन्दौर के ही जयांश जैन को 6-1, 1-6, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अंडर-14 बालिका एकल में इन्दौर की पहल खरड़कर ने वेदिका श्रीधर को 6-1, 7-6 से तथा तितिक्षा खंडेलवाल ने मारिया बन्दुकवाला को 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफायनल में जगह बनाई। अंडर-12 बालक एकल क्वाटर फायनल में खुशविन जेलरी (भोपाल) ने सुर्याप्रताप सिंह कुमरे को 4-2, 4-2 से, चिनाक्ष अग्रवाल (इन्दौर) ने देवांश छाबड़ा को 4-1, 4-1 से हराया।