राजस्थान के ताज लेक पैलेस और रामबाग पैलेस ने दुनिया के टॉप 10 होटलों में बनाई जगह

अगर आप कहीं पर छुट्टियां बिताने जाते हैं तो वहां के होटल (Hotel) आपके लिए बेहद अहमियत रखते हैं. होटल की खूबसूरती, साफ-सफाई और वहां मिलने वाली सुविधाओं पर ही आप उसे रेटिंग देते हैं. इंटरनेशनल मैग्जीन कोंडे नेस्ट ट्रैवलर (Conde Nast Traveller) ने हाल ही में रीडर्स च्वाइस अवार्ड्स 2019 (Readers Choice Awards 2019) की घोषणा की है, जिसमें 17 होटलों को 'बेस्ट होटल्स इन द वर्ल्ड' (Best Hotels In The World) की श्रेणी में रखा गया है. इस लिस्ट में भारत के तीन होटलों को भी जगह दी गई है, जिसमें से टॉप 10 में दो होटल ने जगह बनाई है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर उदयपुर का ताज लेक पैलेस (Taj Lake Palace) है, जबकि 7वें नंबर पर जयपुर के रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) को रखा गया है. वहीं 11वें नंबर पर अलीला किला बिशनगढ़ (Alila Fort Bishangarh) को जगह दी गई है.

कोंडे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवार्ड्स 2019 यूएस और यूके के वार्षिक सर्वेक्षण पर आधारित है. दुनियाभर के छह लाख से अधिक पाठकों ने अपने पसंदीदा स्थलों, होटल, स्पा, एयरलाइंस और क्रूज लाइनों के लिए वोट और रेटिंग दी है. इस सर्वेक्षण में लग्जरी होटल की बात करें तो ताज पैलेस होटल को देश ही नहीं विदेशी अतिथियों ने भी काफी पसंद किया है.

इन होटल में भारतीय महाराजाओं और महारानियों के शाही युग का अनुभवन होता है. इंटरनेशनल मैग्जीन कोंडे नेस्ट ट्रैवलर में उम्मेद भवन पैलेस (जोधपुर), जय महल पैलेस (जयपुर), ताज होटल (मुंबई) के साथ ही 15 अन्य होटलों के बारे में भी जानकारी दी गई है.
ताज लेक पैलेस के दुनिया के टॉप तीन होटलों में शामिल होने पर ताज समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष रोहित खोसला ने कहा, भारतीय संस्कृति, पारंपरिक कला और प्राचीन इतिहास को हमने होटल में संजोने का एक प्रयास किया है. भारत की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता ने अद्वितीय महल को बनाने का प्रयास किया है. ये पुरस्कार हमारे में काफी अहम है क्योंकि ये हमारे मेहमानों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है.
 

Leave a Reply