राजस्थान: संघ की पाठशाला में मुस्लिम स्टूडेंट्स गढ़ रहे हैं सफलता के नए सोपान
जयपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के विद्यालयों में मुस्लिम स्टूडेंट्स (Muslim Students) सफलता (Success) के नए सोपान गढ़ रहे हैं. सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन यह हकीकत (reality) है. राजस्थान (Rajasthan) में आरएसएस (RSS) की ओर से संचालित विभिन्न स्कूलों (Schools) में पढ़ाई कर रहे मुस्लिम स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं (Board examinations) में जबर्दस्त प्रदर्शन (Great performance) कर रहे हैं. संघ की ओर से प्रदेशभर में संचालित होने वाली स्कूलों में 4,513 स्टूडेंट्स मुस्लिम हैं. इनमें से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल कर रहे हैं. संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी की है.
संघ विद्या भारती स्कूलों का संचालन करता है
राजस्थान में संघ विद्या भारती स्कूलों का संचालन करता है. संघ के उप सचिव (विद्या भारती) के अनुसार बायोलॉजी फैकल्टी की मुस्लिम छात्रा सिमरन बानो ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल किए. वह अब सीकर से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है. सिमरन ने पूरे क्षेत्र में टॉप किया था. सिमरन की छोटी बहन सीमा ने भी 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 88.30 प्रतिशत अंक हासिल किए. सिमरन और सीमा की मां राज बानो के अनुसार शिक्षकों और पूरे स्टाफ ने उनकी बेटियों की पूरी मदद की. उनकी बेटियां नर्सरी क्लास से एक ही स्कूल में पढ़ रही हैं.
छात्रा रूबी ने 10वीं बोर्ड में 91.67 प्रतिशत अंक हासिल किए
बकौल सीमा स्कूल में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों में वे बढ़-चढक़र हिस्सा लेती हैं. मुस्लिम छात्रा रूबी चौहान ने भी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.67 प्रतिशत अंक हासिल किए. उसकी बड़ी बहन शबनम चौहान भी इसी स्कूल से पास आउट हुई हैं. रूबी की मानें तो यहां अध्ययनरत बच्चों के विकास के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण रखा जाता है. श्रीमती सूरज कुमारी गदोदिया बालिका एवीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल की हेडमास्टर भगवती परवानी के अनुसार उनके सभी स्टूडेंट्स धर्मनिरपेक्ष मानसिकता के साथ पढ़ाई करते हैं.
2,84,306 स्टूडेंट्स में से 4,513 स्टूडेंट्स मुस्लिम हैं
विद्या भारती स्कूल प्रबंधन से जुड़े सुरेश वाधवा बताते हैं कि इनमें पढऩे वाले 2,84,306 स्टूडेंट्स में से 4,513 स्टूडेंट्स मुस्लिम हैं. वहीं 48 ईसाई बच्चे भी इन विद्यालयों में अध्ययनरत हैं. वाधवा के अनुसार इनमें दौसा में सबसे ज्यादा 581 मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर चूरू आता है. वहां 540 बच्चे पढ़ते हैं.
स्कूलों में मुस्लिम शिक्षक भी कार्यरत हैं
इनके अलावा जयपुर में 291, सीकर में 154, अलवर में 269, करौली में 119, सवाई माधोपुर और भरतपुर में 106 तथा 185 मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं. चूरू क्षेत्र के एक अन्य आरएसएस नेता ओम प्रकाश ने बताया कि संघ के स्कूलों में सभी जाति और धर्म के बच्चे पढ़ते हैं. विद्या भारती में जिला सचिव का दायित्व निभा रहे ओमप्रकाश बताते हैं संघ के स्कूलों में मुस्लिम शिक्षक भी कार्यरत हैं.