रोशनी के त्यौहार पर उल्लास का उजाला भी फैलाएं
इन्दौर । रंगारंग रोशनी के बगैर दीपावली अधूरी है। घर से लेकर बाजार तक रोशन करने वाले इन्दौर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा पांच दिवसीय दीपावली कार्निवाल का आयोजन महारानी रोड़ स्थित मार्केट परिसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वेस्टर्न इलेक्ट्रिकल्स के हसमुख शाह ने कहा रंगारंग रोशनी के साथ हम उल्लास का उजाला भी फैलाने का कार्य करें।
इन्दौर इलेक्ट्रिक मर्चेंट के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने बताया सामाजिक दायित्वों के प्रति जन जागृति लाने के उद्देश्य से आयोजित दीपावली कार्निवल अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफल रहा। व्यापारियों और उपभोक्ताओ ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, ऑनलाईन शापिंग, और प्रदूषण फैलाने वाले चाईनीज पटाखो का उपयोग नहीं करने एवं इन्दौर को सतत स्वच्छता का सिरमौर बनाए रखने का संकल्प लिया। अतिथि स्वागत संस्था अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ,सचिव सतीशअग्रवाल ,उपाध्यक्ष गोरधन मेहता ,सहसचिव समीर भार्गव,कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मेघानी ,संरक्षक राजेश बाहेती एवं परामर्शदाता राम मेघानी आदि ने किया। इस दौरान उपभोक्ताओ को खरीदी पर लकी ड्रा के माध्यम से उपहार प्रदान किये गए। महारानी रोड़ मार्केट में कारपेट बिछाया गया और आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी देखने लायक की गई। समापन समारोह मे वेस्टर्न इलेक्ट्रिकल्स के हसमुख शाह, केईआई वायर्स के अनिल मिश्रा तथा कई व्यापारी एवं उपभोक्ता उपस्थित थे। डिविजनल हेड अनिल मिश्रा ने कहा एसोसिएशन ने हमारी आशा से कही ज्यादा काम कर के दिखाया। प्रफुल्लता भरे लहजे में उन्होंने कहा हम आगे भी एक साथ रहेंगे।संचालन राजेश बाहेती ने किया। आभार राम मेघानी ने माना।