लंदन की युवती से शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

बुलंदशहर. बुलंदशहर में सोमवार को एक विदेशी युवती ने रेप की ऑनलाइन शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता ने अपने तहरीर में कहा कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर योन शोषण करता रहा. लंदन की रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

बताया जा रहा है कि सीओ स्तर के अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया हैं. पुलिस आरोपी युवक के पर रिपोर्ट दर्ज उसकी तलाश में दबिश दे रही है. मामला कोतवाली नगर का है. जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली विदेशी युवती ने पुलिस को दिए ऑनलाइन शिकायत में बुलंदशहर के एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है.

मामला सामने आने के बाद आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है. आरोपित युवक की तलाश के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. 

Leave a Reply