लापता टैक्सी चालक का शव करैरा के तालाब में मिला 

ग्वालियर  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन से दो दिन पहले सवारी लेकर गए टैक्सी चालक का शव शिवपुरी जिले के करैरा मे एक तालाब मे मिला है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या की  गई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी गौरव तोमर टैक्सी चालक था। दो दिन पहले वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर करैरा के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पडाव थाने मे उसकी गुमइंसानी दर्ज कराई। पुलिस अभी उसकी तलाश कर ही रही थी कि तभी करैरा के तालाब मे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली जिसका हुलिया गौरव जैसा बताया गया । सूचना मिलते ही पडाव पुलिस करैरा पहुंची और मृतक के शव को कब्जे मेें लिया उसकी शिनाख्त गौरव के रुप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply