लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर होगी कार्यवाही:नगर आयुक्त
अलीगढ़ । नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर शनिवार को सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह ने जलकल विभाग के समस्त अवर अभियन्ताओं, सीवर प्रभारी व वसूली के लिये उत्तरदायी कार्मिकों के साथ जलमूल्य व जलकर वसूली की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सहायक नगर आयुक्त के तेवर काफी सख्त दिखे उन्होनें अधीनस्थों को कार्य प्राणाली में सुधार लाने और निर्धारित वसूली के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने की कड़ी हिदायत जलकल स्टॉफ को दी। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि दीपावली पर तीन दिन के अवकाश के अतिरिक्त वसूली स्टॉफ को कोई भी जिम्मेदार अधिकारीध्कार्मिक वसूली करते हुये फिल्ड में मिले अन्यथा कम वसूली लाने वाले व लापरवाही बरतने वाले कार्मिको के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के लिये रूपरेखा तैयार की जायेगी। वही समीक्षा बैठक में जोनल अधिकारी राजेश कुमार अमृत योजना के अन्तर्गत स्थापित पेयजल कनेक्श्नों के बिल वितरण में लापरवाही सम्बन्धित के विरूद्ध किये जाने की बात करते हुये कहा जलकर वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी। सहायक नगर आयुक्त ने जलकल विभाग में जलापूर्ति के बिलों का वितरण समय से करने, लीकेजों की मरम्मत प्राथमिकता पर कराने व पेयजल के बिलों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।