लालू यादव के साथ जेल में हो रहा है सौतेला व्यवहार: साधु यादव

यादव महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होने रांची पहुंचे लालू यादव के साले साधु यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष के साथ जेल में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। साधु ने कहा कि लालू को जेल बाकी को बेल यह समाज के लिए बेहद चिंता का सवाल है। साथ ही साधु ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब यातना नहीं रण होगा। साधु यहां कृष्ण विकास परिषद के आयोजित किए गए यादव महाकुंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
कार्यक्रम का विषय रखा गया था, यादव जाति एक विज्ञान है। साधु ने कहा कि यादव जाति देश में 29 फीसदी है अगर जाति एकजुट होकर काम करे तो हम सामाजिक विकास के साथ-साथ शैक्षणिक रूप से भी मजबूत हो जाएंगे। हम कृष्ण के वंशज हैं और संस्कार व सभ्यता हमारी संस्कृति है। साधु ने तेजस्वी यादव पर बयान देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति में अभी बहुत कुछ सीखना है।

परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि देश में हमारी जाति की बहुत संख्या है लेकिन इसके बावजूद भी हम राजनीतिक रूप से पिछड़े हुए हैं। कैलाश ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए परिषद काम कर रहा है, साथ ही परिषद ने सभी जिलों में श्रीकृष्ण भवन औ स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा है।

 

Leave a Reply