विकास योजनाओं के लिए मिशन मोड पर कार्य करें अफसर : कलेक्टर 

जालोर ।  जिला कलेक्टर महेन्द्र सोनी ने अधिकारियों को कहा कि वे आगामी 15 दिवसों के दौरान जिले में विकास योजनाओं को गति देने के लिए मिशन मोड पर कार्य करें, ताकि राज्य स्तर पर जिले की श्रेणी में अपेक्षित सुधार हो सके। 
जिला कलेक्टर  जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को जिले में सफलता पूर्वक लोक सभा आम चुनावों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब सभी अधिकारी विकास योजनाओं यथा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत चल रहे कार्यो को पूर्ण करने के साथ ही अधूरे चल रहे कार्यो को प्रथम प्राथमिकता से वित्तीय वर्ष के प्रथम त्रैमास में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होनें जमाबन्दी के ऑल लाईन चल कम्प्यूटरीकरण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के साथ ही अतिक्रमणों के मामलों में तत्परता से उसे हटाने तथा क्षतिग्रस्त पटवार भवनों की मरम्मत के लिए वांछित प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने हाईकोर्ट में चल रहे बकाया प्रकरणों के सम्बन्ध में अधिकारियों को कहा कि वे इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने भी विभागीय प्रगति एवं समस्याओं से अवगत करवाया।

Leave a Reply