विद्युत विभाग के जर्जर पोल हादसों को दे रहे दावत हैदरगढ़ में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

हैदरगढ़ बाराबंकी। मौसम का तापमान बढ़ने की वजह से विद्युत की समस्या बद से बत्तर होने लगी है अत्याधिकलोड़ पड़ने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों मे आये दिन ट्रान्सफार्मर जल रहे है जो केबिल काफी पुरानी हो गई है उसका भी टूटना आम बात है यही नही क्षेत्र के ऐसे कई पोल है जो अत्यंत जर्जर हो गये और जर्जर हालत में भी विद्युत की सप्लाई बराबर चल रही यदि विभाग द्वारा समय रहते इन जर्जर तार व खम्भों को बदलवाने का कार्य नही किया तो आने वाले समय में कोई गम्भीर दुर्घटना घट सकती है। जानकारी के अनुसार पहला मामला सुबेहा नगर पंचायत के बादल पुरवा वार्ड अन्तर्गत सड़क से सटा एक ट्रान्सफार्मर काफी दिनो से रखा हुआ है और उसका चबूतरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते राह से गुजरने वाले राहगीर और पशुपालको को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के नागरिकों का कहना था कि ट्रान्सफार्मर का चबूतरा काफी जर्जर हो चुका है और ट्रांसफार्मर सड़क के पटरी पर एक रखा हुआ है इससे कोई बडा हादसा हो सकता है नागरिको ने इसकी शिकायत निकटतम् पावर हाऊस के कर्मचारियों से कई बार किया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हो सका। ग्राम पंचायत हरचन्दपुर के ग्रामीणों ने  बताया की पूरे चैबे गांव से निकलने वाली 11 हजार लाइन पर डबल जर्जर पोल के सहारे एक ट्रान्सफार्मर रखा हुआ था 12 मई को एक पिकप गाड़ी मार्ग से गुजर रही थी और टकरा गई जिससे 4 पोल पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र की विजली बाधित हो गई। ब्लाक त्रिवेदीगंज के ग्राम पंचायत लाही के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आक्रोष व्यक्त करते हुये बताया की लाही गांव में 63 केवी का एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जो अत्याधिक लोड़ होने के कारण बीते दिनो जल गया विभाग द्वारा नया ट्रान्सफार्मर तो रखा दिया लेकिन लो बोल्टेज की समस्या अभी पूरा गांव त्रस्त है इसकी मुख्य वजह है सौभाग्या योजना इसके अन्तर्गत नये कनेक्षन तो बांट दिया है लेकिन एक ही ट्रान्सफर्मर से पूरे ग्रामपंचायत को विजली पहुंचाई जा रही है इसकी षिकायत भी ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग से किया लेकिन अभी तक विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी मौके तक नही पहुंचा। प्राथमिक विद्यालय मकरई की सहायक अध्यापक का कहना था कि हमारे विद्य़ालय की विजली बीते 2 वर्षो से खराब है विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित षिकायत किया लेकिन अभी तक विद्यालय में लाईट नही पहुंची है वही वोहरामऊ निवासी भानू यादव पुत्र ननकऊ यादव ने बताया कि लगभग 2 वर्षो से गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है हम सब ग्रामवासी दूसरे ट्रान्सफार्मर से कनेक्षन करवाकर कार्यकर रहे है विभाग को कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद अभी तक विद्युत विभाग नया ट्रान्सफार्मर नही रखवा पाया। इस भीषण गर्मी में यदि एक मिनट के लिए विद्युत व्यवस्था बाधित हो जाती है तो लोग बिलबिलाने लगते है लेकिन क्षेत्र कुछ गांवो में बीते 2 वर्षो से विद्युत व्यवस्था बहाल नही पाई है जर्जर पोल के सहारे दी जाने वाली विद्युत की सप्लाई, हादसे का दावत देते टूटे चबूतरे आखिर इसका जिम्मेदार कौन है और कब सुधरेगी व्यवस्था और यह विद्युुत विभाग के कर्मचारियों के लिए एक चुनौती है।

Leave a Reply