विश्व में सबसे तेज गति से विकास करनेवाले शहरों में सूरत नंबर वन
अहमदाबाद | विश्व के सबसे तेज गति से विकास करनेवाले शहरों की सूची में सूरत को फिर एक बार नंबर वन मिला है| ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स द्वारा एक खास लिस्ट जारी की गई है जिसमें दुनिया के ऐसे शहरों के नाम शामिल है जिन्होंने बीते समय में आर्थिक रूप से सबसे अधिक विकास किया है। इस लिस्ट के टॉप पर गुजरता के सूरत का नाम है। ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की सूची में सौराष्ट्र का राजकोट शहर सातवें पायदान पर है| सूरत को देश में डायमंड निर्माता शहर के नाम से जाना जाता है। लिस्ट के अनुसार बीते समय में इस शहर ने तेजी से विकास किया है और सर्वे के मुताबिक साल 2035 तक गुजरात का यह शहर अब से 9.2 फीसदी आर्थिक विकास करेगा। सूरत के कपड़ा और डायमंड उद्योग का विकास हो रहा है| कपड़ा व्यापारियों ने दुनियाभर में तेजी से विकास कर रहे शहरों में सूरत के अव्वल आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रे, यार्न, पोलिस्टर समेत कपड़े के एक्सपोर्ट का हब अप सूरत बनेगा| सूरत में 100 रुपए से लेकर हजारों रुपए कीमत की साड़ियां तैयार कर एक्सपोर्ट की जाती हैं| बनारस, कोलकाता का जो साड़ी उद्योग था, उसके समानंतर उत्पादन अब सूरत में हो रहा है, जिसकी वजह से सूरत के कपड़े उद्योग का विकास हो रहा है|