शर्मनाक: बुजुर्गों से व्यवहार का हमारा बहुत खराब रेकॉर्ड

नई दिल्ली
बुजुर्गों का सम्मान भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है, लेकिन हमारे रोजाना के जीवन में इस चीज का अभाव पाया जाता है। 'वर्ल्ड एल्डर अब्यूज अवेयरनेस डे' की पूर्व संध्या पर जारी एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि हम यानी भारतवासी सार्वजनिक जीवन में बुजर्गों के साथ बहुत शर्मनाक व्यवहार करते हैं। यह स्टडी 4,615 बुजुर्गों (2,377 पुरुष और 2,238 महिलाएं) पर की गई है।

जिन बुजुर्गों का सर्वे किया गया, उनमें 44 फीसदी लोगों कहना था कि सार्वजनिक रूप से उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया जाता है। 53 फीसदी का मानना था कि भारतीय समाज में बुजुर्गों के साथ भेदभाव होता है।

बेंगलुरु में रहने वाले 60 साल से ऊपर आयु वाले लोगों का कहना है कि पार्क में टहलना उनके लिए दुस्वप्न होता है। बेंगलुरु में 70 फीसदी बुजर्गों ने बताया कि उनको सार्वजनिक स्थान पर बुरे बर्ताव का शिकार होना पड़ता है।

बुजुर्गों के सम्मान के मामले में दिल्ली सबसे आगे दिखी, जहां सिर्फ 23 फीसदी बुजुर्गों को सार्वजनिक स्थान पर बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ता है। कई पैरामीटर्स पर बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर और चेन्नै ऐसे शहर पाए गए, जहां सार्वजनिक स्थानों पर बुजुर्गों से काफी बुरा बर्ताव किया जाता है।

Leave a Reply