शशिकला के VIP ट्रीटमेंट का खुलासा करने वाली अधिकारी को ‘सजा’, ट्रांसफर

एआईएडीएमके नेता शशिकला को जेल में मिल रही वीआईपी सुविधाओं का खुलासा करने वाली कर्नाटक की डीआईजी जेल डी.रूपा का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें अब ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

डी रूपा ने पुलिस महानिदेशक (जेल) एच एस सत्यनारायण राव को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. उनके लिए एक विशेष रसोईघर तैयार किया गया है और इस तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस सुविधा को देने के बदले वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने दो करोड़ रुपए की रिश्वत ली.

डी. रूपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इससे पहले रूपा 13 साल पहले उस वक्त भी सुर्खियों में आईं थी जब मध्यप्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार करने के लिए वह कर्नाटक के हुबली शहर से भोपाल आ गई थी.

शूटर, डांसर और दबंग अफसर हैं रूपा:
-2000 की बैच की आईपीएस ऑफिसर डी रूपा का बचपन कर्नाटक के दावनगिरी शहर में बीता.
-बीए के दौरान यूनिवर्सिटी टॉपर रही रूपा शार्प शूटर रहीं हैं.
-रूपा ने एनसीसी में रहते हुए 'ए', 'बी' और 'सी' सर्टिफिकेट पाए.
-भरतनाट्यम और हिन्दुस्तानी संगीत में भी महारत हासिल है.
-वे गडग और यादगिर जिले की एसपी रह चुकी हैं।
– उन्होंने बेंगलुरु की डीसीपी रहते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के काफिले से बिना परमिट चल रहे पुलिस वाहनों को हटाने का आदेश दिया था.

Leave a Reply