शिवसेना और भाजपा के शासनकाल में बढ़ी महाराष्ट्र में लिचिंग की घटनाएं: ओवैसी
मुंबई । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग को लेकर बीजेपी-शिवसेना पर जोरदार हमला किया। औवेसी ने कहा है कि बीजेपी-शिवसेना सरकार के दौरान मॉब लिंचिंग की घटनाएं 90 फीसदी बढ़ी है। ओवैसी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार के कार्यकाल में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में 90 फीसदी इजाफा हुआ है। ओवैसी ने कहा कि हमें किसी की उदरता की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमें दिखाना चाहता है कि हम इस देश में हिस्सेदार नहीं किरायेदार हैं।
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। केंद्र सरकार ने एनआरसी पर 6000 करोड़ खर्चकर केवल 19 लाख अवैध लोग पाए गए, जिनमें बहुत कम मुस्लिम हैं। अब वे नागरिक संशोधन बिल के बारे में बात कर रहे हैं। वे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। आरएसएस पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा था कि जिस विचारधारा ने महात्मा गांधी और तबरेज की हत्या की, उससे ज्यादा भारत की बदनामी नहीं हो सकती। ओवैसी ने कहा,मोहन भागवत लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की बात नहीं कह रहे हैं, बल्कि वहां ये कह रहे हैं कि इस लिंचिंग न कहा जाए।