शुक्रवार का गुडलक: मृत्यु पश्चात उत्तम लोक में स्थान पाने की करें तैयारी
शुक्रवार दिनांक 18.08.17 को भाद्रपद कृष्ण एकादशी अर्थात अजा एकादशी मनाई जाएगी। भगवान मधुसूदन के अनुसार अजा एकादशी सब प्रकार के समस्त पापों का नाश करने वाली है। इससे पूर्व महाऋषि गौतम ने ये ज्ञान चक्रवर्ती राजा हरिशचंद्र की दिया था। अजा एकादशी पर भगवान विष्णु के ऋषिकेश स्वरूप के पूजन का विधान है।
विशेष पूजन: श्री हरि का विधिवत पूजन करें। शुद्ध घी का दीप करें, गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, अबीर चढ़ाएं, गुलाबी फूल चढ़ाएं, मखाने की खीर का भोग लगाएं। तुलसी की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। पूजन उपरांत खीर प्रसाद स्वरूप बाटें। कहते हैं इस तरह से पूजन करने पर व्यक्ति मृत्यु के पश्चात उत्तम लोक में स्थान प्राप्त करता है।
विशेष मंत्र: ॐ ऋषिकेशाय नमः॥
विशेष मुहूर्त: प्रातः 09:30 से प्रातः 10:30 तक।
महूर्त विशेष
अभिजीत मुहूर्त: दिन 11:58 से दिन 12:50 तक।
अमृत काल: दिन 11:52 से दिन 13:20 तक।
यात्रा महूर्त: दिशाशूल – पश्चिम। राहुकाल वास – आग्नेय। अतः आग्नेय व पश्चिम दिशा की यात्रा टालें।
आज का गुडलक ज्ञान
गुडलक कलर: गुलाबी।
गुडलक दिशा: उत्तर।
गुडलक टाइम: शाम 18:47 से रात – 20:15 तक।
गुडलक मंत्र: ॐ श्रीनिवासाय नमः॥
गुडलक टिप: सुख-समृद्धि हेतु लक्ष्मी मंदिर में खीर चढ़ाएं।
गुडलक फॉर बर्थडे: लक्ष्मी जी पर कमल्गट्टे चढ़ाने से पढ़ाई में सक्सैस मिलेगी।
गुडलक फॉर एनिवर्सरी: किसी स्त्री को शक्कर दान करने से पारिवारिक जीवन में मिठास भरेगी।