संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच
नई दिल्ली । संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की संसदीय मामलों की कमेटी की हाल ही में अहम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच बुलाया जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि शीतकालीन सत्र की तारीख तय करने को लेकर ही संसदीय मामलों की समिति की बैठक हुई है। गौरतलब है कि इस बार के शीतकालीन सत्र को काफी अहम माना जा रहा है। इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण अध्यादेशों को कानून बनाने की कोशिश करेगी।