सज-धज कर नुसरत जहां पहुंची दुर्गा पंडाल, पति निखिल के साथ की महाअष्टमी पूजा
नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. खासकर पश्चिम बंगाल में तो हर कदम पर लगे दुर्गा पंडालों में जमकर जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की सासंद बनने वालीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) भी अपने पति निखिल जैन के साथ इस जश्न में पूरी तरह से डूबी नजर आ रही हैं.
इन दिनों नुसरत जहां पर मां दुर्गा की भक्ति कुछ तरह छाई है कि वह पूरी तरह से दुर्गा आराधना में लीन हैं. आज रविवार को महाअष्टमी पूजा के लिए नुसरत जहां अपने पति निखिल के साथ सज-धज कर सुबह-सुबह दुर्गा पंडाल में पहुंच गईं.
इन तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि नुसरत मां दुर्गा की कितनी बड़ी भक्त हैं. वह पूरी तरह से बंगाली हिंदू सुहागन महिला की तरह तैयार होकर पूजा में शामिल हुईं.
बता दें कि नुसरत बंगाल की मशहूर अदाकारों में से एक हैं. उन्हें संसद में वेस्टर्न कपड़े पहन कर जाने के लिए ट्रोल किया गया था. नुसरत जहां ने निखिल जैन नाम के बिजनेसमैन से शादी की है. शादी के साथ सिंदूर और साड़ी पहन संसद पहुंची नुसरत की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं.