सभा में कांग्रेस नेता ने पकड़ा महिला विधायक का हाथ, विडियो वायरल
नई दिल्ली . कांग्रेस नेता द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला विधायक का हाथ पकड़ने का विडियो वायरल हो रहा है। कुछ सेकंड की इस क्लिप में दिख रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में कर्नाटक कांग्रेस की मदिकेरी यूनिट के पूर्व अध्यक्ष टीपी रमेश विधान परिषद सदस्य वीना अचय्या का हाथ पकड़ रहे हैं। उनकी इस हरकत पर वीना असहज होकर मुस्कुराते हुए उनका हाथ हटा देती हैं।
मदिकेरी के ही एक कार्यक्रम की यह क्लिप स्थानीय न्यूज चैनल्स पर प्रसारित किए जाने के बाद रमेश की हर तरफ आलोचना हो रही है। इस संबंध में जब महिला विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीपी रमेश ने उनका हाथ पकड़ते हुए कहा कि तुम अब पतली हो गई हो।
वीना ने बताया कि इस बारे में उन्होंने फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पार्टी आलाकमान से बात करने के बाद ही वह अगला कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें कभी इस तरह की परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। पार्टी में सब उनकी इज्जत करते हैं। टीपी रमेश भी उन्हें अपनी बहन की तरह मानते हैं लेकिन पता नहीं उस कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा क्यों किया। वीना ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के बाद जब वह घर पहुंचीं तो रमेश का उनके पास फोन भी आया था। वह अपनी हरकत के लिए शर्मिंदा थे और माफी मांग रहे थे।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाने वाले टीपी रमेश से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा उन्होंने गलत नीयत से कुछ नहीं किया। वह वीना को अपनी बहन की तरह मानते हैं। सिल्क बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष रमेश ने कहा कि वह वीना से इस बात की माफी मांग चुके हैं और अगर वह चाहती हैं तो वह सार्वजनिक रूप से भी माफी मांगने को तैयार हैं।