समर कैम्प में खेल-खेल में बच्चों ने सीखी उपयोगी वस्तुएँ बनाना।
भोपाल। चौक स्थित राजधानी की शैक्षणिक संस्था दिगम्बर जैन विद्यालय समिति द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रूचि अनुसार अनेक विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। 8 दिवसीय समर कैम्प के समापन अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय समिति के सचिव संजय बन्टू ने बताया कि, लगभग 400 बच्चों ने विभिन्न विधाओं में पंजीयन करवाया था, जो पूरी तरह नि:शुल्क था। इसमें प्रमुख डाँस क्लेवर्क क्राप्ट, केलीग्राफी, 3-डी पेन्टिंग, मेहंदी, चाकलेट वाल्स मेकिंग, टी-शर्ट प्रिंटिंग, अवेकस, कम्प्यूटर आदि विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन विधाओं में बच्चों ने खेल-खेल में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना सीखा। समर कैम्प समापन के अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष अरविंद जैन, सचिव संजय जैन बन्टू, कार्यकारिणी सदस्य- पार्षद सोनू भाभा, विपिन जैन एमपीटी, सुनील जैन पब्लिशर, डॉ. अनुराग, जैन आदि ने प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये।