‘साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगी लेकिन मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा’: PM मोदी
नई दिल्ली: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत बीजेपी के कई नेताओं के नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत ख़राब हैं और समाज के लिए बहुत गलत हैं. ये अलग बात है कि उन्होंने माफ़ी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा.
इससे पहले नाथूराम गोडसे पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद उपजे विवाद पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस तरह के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. इसी तरह बीजेपी नेताओं अनंत हेगड़े, नलिन कटील के गोडसे पर बयान पर अमित शाह ने कहा कि ये इन नेताओं के निजी बयान हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन तीनों नेताओं ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली है. हालांकि पार्टी की अनुशासन समिति इस पर इन तीनों नेताओं से जवाब मांगेगी और 10 दिन के भीतर पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
अनंत कुमार हेगड़े
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर मचे बवाल के बाद उनको समर्थन देने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक बीजेपी के नेता अनंत कुमार हेगड़े ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरा ट्विटर अकाउंट कल से हैक हो गया था. महात्मा गांधी की हत्या को न्यायोचित ठहराने का कोई औचित्य ही नहीं बनता. उनकी हत्या पर कोई सहानुभूति नहीं हो सकती या उसको न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता. हम सभी महात्मा गांधी के राष्ट्र को दिए योगदान का सम्मान करते हैं.
दरअसल इससे पहले उनके दो ट्ववीट चर्चा का विषय बने थे. इस पर मचे विवाद पर हेगड़े ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. अनंत कुमार हेगड़े ने ये भी कहा कि पिछले एक हफ्ते में दो बार उनका अकाउंट हैक किया गया और टाइमलाइन पर खास किस्म के ट्वीट पोस्ट कर दिए गए. इनको हटा दिया गया है.