सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता : वाणिज्यिक कर मंत्री राठौर

वाणिज्यक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में गांधी जयंती के अवसर पर अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर टीकमगढ़ जिले के ग्राम अस्तोन में सम्पन्न हुआ। मंत्री श्री राठौर ने अतिथियों के साथ मां सरस्वती, महात्मा गांधी तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंत्री श्री राठौर ने कहा कि प्रगति का लाभ सभी को दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। समाज में सभी प्रकार के भेदों को मिटाकर, सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के कल्याण की योजनायें संचालित की जा रहीं हैं, ऐसे में सभी को भेदभाव त्याग कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने की आवश्यकता है। मंत्री श्री राठौर ने अस्तौन गांव की अनुसूचित-जाति बस्ति में सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
 

Leave a Reply