सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन के लिए किया अभ्यास
कच्छ । भारतीय सुरक्षा बलों ने देश के दुश्मन और आतंकवाद के खिलाफ भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बड़ा सैन्य अभ्यास किया है। इस सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के स्पेशल कमांडो ने एक साथ हिस्सा लिया। इससे पहले सेना और वायुसेना ने चीन बॉर्डर पर बड़ा सैन्य अभ्यास किया था। आतंकियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए तीनों सेनाओं की स्पेशल ऑपरेशन्स डिविजन ने गुजरात में पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक फस्र्ट वॉरगेम्स यानी युद्धाभ्यास किया। ऑम्र्ड फोर्स स्पेशल ऑपरेशन डिविजन के इस वॉरगेम्स को 'स्माइलिंग फील्ड नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार है, जब तीनों सेनाओं की स्पेशल फोर्स ने इस तरह के युद्धाभ्यास में एक साथ हिस्सा लिया है। यह युद्धाभ्यास गुजरात के नालिया में किया गया। नालिया गुजरात के कच्छ जिले का हिस्सा है। यहां भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना का अहम बेस है।