सोई हुई पत्‍नी और चार साल की बेटी को गाेलियों से भूना, फिर खुद भी दी जान

जिले के बादली क्षेत्र के गांव लाडपुर में एक व्‍यक्ति ने सो रही अपनी पत्‍नी और बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। पत्नी और बच्‍चों को गोलियां मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार कर जान दे दी। पत्‍नी और एक बच्‍ची की मौत हो गई। पति और पत्‍नी की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की अस्‍पताल में मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गांव लाडपुर में 35 साल का दिनेश अपने परिवार के साथ रात में घर में था। अल सुबह करीब चार बजे वह उठा और पत्‍नी कविता (32 साल) और चार साल की बेटी कृशया पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इससे दाेनों लहुलुहान हो गए। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। पत्‍नी और पति की मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश का छाेटा बेटा दादी के पास सोया हुआ था और इसी कारण वह बच गया।

 

दिनेश का बड़ा भाई सतीश जब सुबह छह बजे घर आया तो घटना का पता चला। परिजन बच्‍ची को तुरंत रोहतक पीजीआइ ले गए, लेकिन बुरी तरह घायल कृशया ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम  ने घटनास्‍थल पर जांच की और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। घटना के कारण का पता अभी नहीं चल सका है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्‍थल से जांच के लिए नमूने लिए। पुलिस ने दिनेश के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि दिनेश ने यह कदम क्‍यों उठाया।

Leave a Reply