स्कूलों में पहुंची स्ट्राबेरी क्विक ड्रग्स,अपने बच्चों पर रखें नजर

जालंधर: अभिभावकों व स्कूली बच्चों के लिए एक खतरनाक खबर है क्योंकि स्कूलों में स्ट्राबेरी क्विक नाम से ड्रग्स बच्चों तक पहुंच रही है। कैंडी की शक्ल में यह नशा बच्चों को आसानी से मिल रहा है। स्वाद के चक्कर में बच्चे इस बात से अनजान हैं कि वे नशा ले रहे हैं। यह खबर सामने आने से अभिभावक व स्कूल प्रबंधन ङ्क्षचतित हो उठे हैं। 


कई स्कूलों ने तो नोटिस बोर्ड पर अभिभावकों को अवेयर करने का नोटिस भी चिपका दिया है और बच्चों पर गहरी निगरानी रखने को कहा है। कैंडी में क्रिस्टल है जो पाप राक्स नशे के तौर पर काम करता है। बच्चे इसे बेहद चाव से खाते हैं  क्योंकि इसकी गंध व स्वाद बच्चों को बेहद अच्छी लगती है।

 

यह मुंह में रखते ही घुलने लगती है। यह गुलाबी गहरे रंग की कैंडी है जोकि स्ट्राबेरी के अलावा चाकलेट व अन्य फ्लेवर में भी है।   सोशल मीडिया के जरिए सभी स्कूल प्रबंधन को इसके प्रति सजग किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन न केवल अभिभावकों को मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं, साथ ही बच्चों को भी सचेत करना शुरू कर दिया है कि वह ऐसी कैंडी से दूर रहेंऔर खासतौर पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से इस तरह की कोई कैंडी न लें।  

Leave a Reply