हमीरपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) ने पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर विरोध शुरू कर दिया और हाइवे पर स्पीड ब्रेकर सहित चौड़ी करण की मांग करने लगे.
वहीं सुचना पर पहुंचे पुलिस के आधिकारियो ने लोगो की समस्याएं सुनते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मामला हमीरपुर जिले के एनएच 34 के कुछेछा कस्बे का जंहा एक वृद्ध रामप्रकाश किसी काम से सड़क के किनारे जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया.
पुलिस ने स्कॉर्पियो को जल्द जब्त करने का किया दावा
वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जब खबर परिजनों को लगी तो उन्होंने नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और हाइवे पर स्पीड ब्रेकर सहित चौड़ीकरण की मांग करने लगे. वही सुचना पर पहुंचे पुलिस के आधिकारियो ने लोगो की समस्याएं सुनते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही एक्सीडेंट करने वाली स्कॉर्पियो को जल्द जब्त करने का दावा किया है.