मंत्री सिसोदिया तीसरी लहर में दूसरी बार संक्रमित

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, इसमें आश्चर्य की बात यह है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने के बाद पंचायत मंत्री चार बार कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं, ऐसे में हम लोगों को कितना सावधान रहने की जरूरत है। आप खुद समझ सकते हैं।
प्रदेश में इस तरह का पहला मामला सामने आया है जब कोई व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हो, उसके बाद चार बार कोरोना पॉजीटिव हुआ हो। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया की, जो तीसरी लहर में दूसरी बार कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। इस बार उनकी पत्नी शिवा राजे भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। दो बार वैक्सीन लगने के बाद चार बार कोरोना पॉजीटिव होने के मामले में गुना के डॉक्टर हैरान हैं। उनका कहना है कि इस तरह का मामला हमने न कभी सुना है और पढ़ा है।
हर लहर में संक्रमित हुए मंत्री
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के नजदीकी बताते हैं कि पहली, दूसरी लहर में भी कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। इस तीसरी लहर में मुंबई में इलाज कराने के बाद वापस भोपाल आने पर यानि 13 दिन पहले उनकी कोरोना जांच हुई तो वे पॉजीटिव निकले थे। इस बात को सात दिन भी नहीं हुए कि वे गुना भ्रमण पर आए थे, यहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था। यहां से वे भोपाल गए, सोमवार को बुखार आने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट फिर पॉजीटिव आई है।
24 घंटे में 5 मौतें
मध्यप्रदेश में कोरोना से 24 घंटे में 5 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 3 मौतें रिपोर्ट हुईं। 7597 नए केस आए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43973 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट 9.81 प्रतिशत पहुंच गई है। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इंदौर में सबसे ज्यादा 2047 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 1341 और ग्वालियर में 725 केस आए हैं। सागर में 233 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमें 7 बच्चे शामिल हैं। छिंदवाड़ा में भी 73 लोग पॉजिटिव आए हैं। 8 मेडिकल क्षेत्र से हैं। गुना में 23 केस मिले हैं।
 

Leave a Reply