मैच से पहले पंत को लेकर सलमान बट ने कही ऐसी बात

आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच छह दिन बाद मैच खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है। आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके पंत अब विश्व कप में भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे। पंत हमेशा अजीबोगरीब शॉट खेलने के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सलमान बट ने पंत की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है। उनके मुताबिक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मूडी हैं।

बातचीत के दौरान जब सलमान बट से यह पूछा गया कि क्या विश्व कप में ऋषभ पंत एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, वह बहुत ही मूडी खिलाड़ी हैं, पंत एकदम से गेंद को मारने लगते हैं, वह लगातार ऐसा कर रहे हैं जिसके चलते टीमें उन्हें पढ़ लेती हैं, मेरे विचार से पंत थोड़ा प्रिडिक्टेबल हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के मुताबिक, उन्हें थोड़ा परिपक्व माइंडसेट के साथ खेलने की जरूरत है, वह बहुत प्रतिभाशाली और होनहार क्रिकेटर हैं, उनके पास बहुत स्ट्रोक हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के विेकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले वह 2019 में 50 ओवर वाले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को बहुत उम्मीदें हैं।

पंत करीब चार साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। अब तक 25 टेस्ट मैच खेल चुके पंत ने 1549 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 159 रन नाबाद रहा। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में तीन शतक समेत सात अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज हैं। उन्होंने 18 एकदिवसीय मैच भी भारत के लिए खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 529 रन निकले। वनडे क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक हैं जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रन है। इसके अलावा पंत ने भारत के लिए 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें वह 512 रन बनाने में सफल रहे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 65 रन नॉट आउट है।

 

Leave a Reply