550वां प्रकाश पर्वः संगत के लिए विदेशी एयरलाइन्स ने बदला टाइम टेबल

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री करतारपुर साहिब माथा टेकने के लिए यूरोप सहित सिंगापुर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए कई विदेशी एयरलाइन्स ने अपनी उड़ानों के टाइम टेबल में परिवर्तन किया है। यह जानकारी फ्लाई अमृतसर के ग्लोबल संयोजक व अमृतसर विकास मंच के ओवरसीज सचिव समीप सिंह गुमटाला ने दी।
उन्होंने बताया कि सिंगापुर और मलेशिया की हवाई कंपनियां स्कूट, एयर एशिया व मलिंडो एयरलाइंस श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों को पहले से अधिक सुविधाजनक कनेक्टिविटी के प्रयास में जुट गई हैं। अमृतसर व साउथ एशिया के देशों के कई शहरों के बीच सर्दियों के आगामी मौसम में सफर और आसान हो जाएगा।

यात्रियों को अब कई देशों में उड़ान भरने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे नहीं जाना होगा। सिंगापुर की हवाई कंपनी फ्लाई स्कूट 28 अक्तूबर से सिंगापुर-अमृतसर के बीच चल रही उड़ान को सर्दियों में सप्ताह से चार दिन से बढ़ाकर पांच दिन करने जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी हवाई कंपनी एयर एशिया ने 28 अक्तूबर से 31 जनवरी 2020 तक अमृतसर में आने वाली सभी उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया है।

 

Leave a Reply