बिहार : मनीष कश्यप की रिमांड का आज अंतिम दिन….

तमिलनाडू में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपित यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। चार दिनों की रिमांड का आज आखिरी दिन है। सोमवार की शाम तक पूछताछ के बाद उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। 

इधर, रिमांड के  तीसरे दिन जांच एजेंसी ने मनीष के एक करीबी की तलाश में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के महेश नगर में छापेमारी की। उक्त संभावित ठिकाने पर पहुंचकर जांच एजेंसी की विशेष टीम तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप यहां ठहरता था। आरोपित मनीष के कई अन्य जगह भी छापेमारी की जा रही है।

पटना से नोएडा तक हो रही करीबियों की तलाश

सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी मनीष के जिस करीबी की तलाश में जुटी है, वह कई बार ठिकाना बदल चुका है। महेश नगर के अलावा कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा चुकी है। तीन दिन पूर्व ही नोएडा में यूपी पुलिस की मदद से ईओयू ने छापेमारी की। मनीष के करीबी की गिरफ्तारी के बाद कई और ठोस साक्ष्य मिलने और नई बातें भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

मोबाइल की जानकारी देने में आनाकानी कर रहा मनीष 

वहीं, एक मोबाइल की तलाश की जा रही है, जिसमें वीडियो बनाए जाने से लेकर अन्य तकनीकी साक्ष्य मिल सकते हैं। इससे कई और नाम उजागर हो सकते है, जो इस घटना में संलिप्त थे। सूत्रों की मानें तो मनीष ने पूछताछ में बताया कि उसका मोबाइल नोएडा के फ्लैट पर है। हालांकि, नोएडा में उसके फ्लैट की तलाशी के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। इस बीच वह मोबाइल के बारे में जानकारी देने में लगातार आनाकानी कर रहा है।

फिलहाल इओयू के अधिकारी छापेमारी से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी को साझा करने से बच रहे है। वहीं, तमिलनाडू पुलिस भी मनीष से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेने की अर्जी भी दे चुकी है।

Leave a Reply