रामनवमी की संध्या पर 11 लाख दीपों से जगमगाया चित्रकूट, मनाया गौरव दिवस

सतना ।  चित्रकूट में आज भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व पर मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित चित्रकूट का गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है जिसके तहत पूरे चित्रकूट क्षेत्र में 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए हैं। शाम होते ही चित्रकूट दीपों से जगमगा उठा। चित्रकूट के रामघाट, भरत घाट, जानकी कुंड, ग्रामोदय विश्वविद्यालय, रामदरबार, दीनदलायल शोध संस्थान, मंदाकिनी तट, कामदगिरी परिक्रमा मार्ग, कामतानाथ मंदिर, हनुमान धारा, गुप्त गोदावरी, सति अनुसुइया आश्रम, स्फटिक शिला क्षेत्र में दीप प्रज्ज्वलित किए गए जो देखते ही बन रहा है। मंदाकिनी तटों पर सुंदर लाइटिंग की गई है और घाटों पर लोग दीप जलाकर राम नवमी का पर्व और चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया। यहां लोगों में उत्साह देखने मिल रहा है।

सुबह से जारी रहे कार्यक्रमः

चित्रकूट में आज रामनवमीं के अवसर पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है जिसे लेकर आज सुबह से ही चित्रकूट क्षेत्र धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। कामतानाथ भगवान मंदिर में सुबह से ही भीड़ रही और लोगों भगवान राम को भोग चढ़ाया। यहां निर्मोही अखाड़ा द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई।

हर घर में जला रहे 11-11 दीपः

चित्रकूट के गौरव दिवस के अवसर पर सतना जिला प्रशासन ने भी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने आह्वान किया गया था। इसके लिए हर घर के लोगों को 11-11 दीप प्रज्ज्वलित करने कहा गया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में चित्रकूट के लोग इस आयोजन में शामिल हुए और हर घर के सामने 11-11 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। वहीं चित्रकूट के सभी धार्मिक, शैक्षणिक और शासकीय अर्धशासकीय संस्धान भी हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए।

ग्रामोदिय विश्वविद्यालय ने प्रज्ज्वलित किए एक लाख दीपः

प्रभु श्री वनवासी राम के प्राकट्य दिवस ( श्रीरामनवमी ) के पावन पर्व पर आज जनसहभागिता से आयोजित चित्रकूट गौरव कार्यक्रम में एक लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार सहभागी बना। बीते वर्ष कुलपति प्रो भरत मिश्रा के निर्देश पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों,अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं नेचित्रकूट गौरव कार्यक्रम में 50 हजार दीपों को प्रज्ज्वलित किया था। इस वर्ष ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार ने कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में एक लाख से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित कर चित्रकूट गौरव कार्यक्रम में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने स्फटिक शिला चौराहा से सतना – चित्रकूट मार्ग में स्थित न्यायालय तिराहा, आनंदी देवी मंदिर, रजौला स्कूल औऱ परिक्रमा बाईपास मार्ग होते हुए कृषि परिसर तक दीप प्रज्ज्वलन किया है।

यहां भी हुए बड़े स्तर पर दीप प्रज्ज्वलनः

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से चित्रकूट गौरव कार्यक्रम का संयोजन कर रहे अधिष्ठाता विज्ञान एवं पर्यावरण प्रो आईपी त्रिपाठी और कुलसचिव प्रो आरसी त्रिपाठी ने बताया कि स्फटिक शिला चौराहा से बीएसएनएल तक कला संकाय, बीएसएनएल से न्यायालय तिराहा तक विज्ञान संकाय, न्यायालय तिराहा से दीनदयाल उपाध्याय कौशल शिक्षा द्वार तक अभियांत्रिकी संकाय, न्यायालय तिराहा से रजौला शासकीय स्कूल तक पर प्रबंधन संकाय, सतना मार्ग में परिक्रमा बाईपास मार्ग होते कृषि परिसर तक कृषि संकाय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र – छात्राएं संकायवार चिह्नित क्षेत्रों में दीप प्रज्ज्वलित किया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित भवनों, नाना जी उपवन, गांधी जी उपवन,शिव मंदिर, प्रशासनिक भवन, रजत जयंती भवन आदि में प्रशासनिक कार्यालयों, अनुभागों, निदेशालयों के अधिकारी- कर्मचारी गणों ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

Leave a Reply