महात्मा गांधी और उनके सिद्धांत बेहद प्रासंगिक हैं- मेघवाल

जयपुर । शांति और अहिंसा विभाग का दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग सम्मेलन बीकानेर के डागा पैलेस में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि खादी महज वस्त्र या उत्पाद नहीं, यह एक विचारधारा है। देश की आजादी में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उन्होंने कहा कि आज भी महात्मा गांधी और उनके सिद्धांत बेहद प्रासंगिक हैं। आज पूरी दुनिया ने उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को माना और समझा है। आमजन, खादी को प्रोत्साहित करने के साथ महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के सिद्धांतों को पढ़ें और इनका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश का पहला शांति और अहिंसा विभाग राजस्थान में स्थापित किया है एवं इस विभाग के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में खादी और ग्रामोद्योग के लिए कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलेगा। मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जो पूरे देश के लिए मिसाल हैं।

Leave a Reply