MSBSHSE 10th Result 2017: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, एेेसे देखें अपना नंबर
MSBSHSE महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आज आने की संभावना है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड आॅफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन आज 12 जून को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है.
महाराष्ट्र SSC दसवीं की परीक्षा 7 मार्च से लेकर 29 मार्च के बची आयोजित की गई थी. इसमें 17.66 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 9,89,908 लड़के और 7,76,190 लड़कियां शामिल हुईं थीं.
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आज आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर देखने को मिलेगा.
महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं परीक्षा में पास करने के लिए छात्रों को 35 फीसदी अंक लाना जरूरी है. इसमें इंटरनल, वाइवा और प्रैक्टिकल के नंबर भी जुड़े हुए हैं. साथ ही छात्रों के थ्योरी में कम से कम 20 अंक जरूर होने चाहिए.
इस साल 10 वीं की बोर्ड की परीक्षा 17,66,098 स्टूडेंट्स ने दी थी। यह पिछले बार की अपेक्षा 2.23 फीसदी अधिक है। रिजल्ट का ऐलान होने पर स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट-
1- mahresult.nic.in, result.mkcl.org, mh-ssc.ac.in or msbshse.ac.in पर जाएं.
2- SSC results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें.
3- लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर और अन्य सूचनाएं दर्ज करें.
4- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर रिजल्ट देखें.
Web Title: mahresult.nic.in, result.mkcl.org, mh-ssc.ac.in, msbshse.ac.in