RCA: नामांकन के आखरी दिन हंगामे के आसार, डूडी के समर्थन में आए बेनीवाल, भारी सुरक्षा जाब्ता तैनात
जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव 2019 (RCA) के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को सियासी उठा-पटक के बीच हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) रामेश्वर डूडी (Rameshwar Lal Dudi) के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium) में नामांकन के दौरान हंगामे के आसार के चलते भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने चुनाव से बाहर हुए डूडी का समर्थन करते हुए सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के निर्विरोध निर्वाचन को अवैधानिक करार दिया है. यही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्टेडिमय पहुंचने का आह्वान किया है. ऐसे में नामांकन के दौरान रामेश्वर डूडी और सीपी जोशी गुट के बीच किसी भी तरह के हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं.
डूडी गुट से ये हो सकते है उम्मीदवार
जानकारी के अनुसार डूडी गुट से उपाध्यक्ष पद पर ऐश्वर्य सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है. सचिव पद पर सोमेन्द्र तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष पद पर अनंत व्यास और संयुक्त सचिव पद पर बृजकिशोर नामांकन दाखिल कर सकते हैं. सदस्य पद पर शत्रुघ्न तिवाड़ी को डूडी गुट की ओर से उतारा जा सकता है.
दोपहर 1 बजे तक नामांकन, जोशी गुट से 13 नामों पर चर्चा
सुबह 11 बजे शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक जारी रहेगी. सीपी जोशी गुट से 13 नाम सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें से 5 पदों के लिए रामपाल शर्मा, महेंद्र नाहर, शक्ति सिंह, रतन सिंह, महेंद्र शर्मा, देवाराम चौधरी, अमीन पठान, फारूक अहमद, गिरिराज सनाढ्य, सुमित गर्ग आदि शामिल हैं. इन नामों में से ही किसी एक को उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है.
आरसीए से बाहर हुए नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघों ने आरसीए की ओंबड्समैन ज्ञान सुधा मिश्रा के यहां अपील की है. तीनों संघों की ओर से सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा के यहां की अपील करते हुए राजस्थान खेल अधिनियम, 2005 के तहत आरसीए के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप लगाए है. मिश्रा को आरसीए की लोकपाल बताया जा रहा है और इस मामले में बुधवार को दिल्ली में सुनवाई की बात भी कही जा रही है.