सड़क पर सीवेज बहता देख भड़के मंत्री विश्‍वास सारंग, नगर निगम के अफसर को बुलाकर लगाई फटकार

भोपाल ।  यूं तो भोपाल नगरी देश के सर्वाधिक स्‍वच्‍छ नगरों में शीर्ष दस में शुमार है, लेकिन यहां की अंदरूनी कालोनियों व बस्‍तियों में सड़कों पर पसरी गंदगी को देखकर कहना मुश्‍किल हो जाता है कि यह प्रदेश की राजधानी है। ऐसा ही एक नजारा वार्ड 77 में देवकी नगर में देखने को मिला, जहां पर विकास यात्रा के सिलसिले में जनता से संवाद करने निकले क्षेत्रीय विधायक व चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भड़क गए। उन्होंने मौके पर ही नगर निगम के अफसर को बुलवाया और उससे जमकर फटकार लगाई। उन्‍होंने अफसर को डपटते हुए कहा कि तुम्हारे बस का नहीं तो तुम्हें हटा दूं? मंत्री की फटकार का असर यह हुआ कि आधा घंटे के भीतर ही नगर निगम की गाड़ी आई और सीवेज लाइन की सफाई करते हुए सड़क पर जमा गंदगी को हटवाया। मंत्री सारंग नरेला विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान देवकी नगर से गुजर रहे थे। तभी सड़क पर सीवेज बहता देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद उन्‍होंने तुरंत निगम अफसर को मौके पर बुलवाया और तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने निगम अफसर से यह भी कहा कि मैं वापस आकर फिर देखूंगा। मंत्री सारंग से रहवासियों ने भी शिकायत की। एक रहवासी ने कहा कि हमें रोज इस गंदगी के बीच से निकलना पड़ता है। कर्मचारियों से बोलते हैं तो वे सुनते नहीं है। इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि ये बात आपको मुझे बतानी थी। इसके बाद सारंग ने निगम के एई को बुलाया। कहा कि ये ठीक करवाओ। तुम्हारे बस का नहीं तो तुम्हें हटा दूं? मेन रोड पर ये स्थिति है। मैं वापस आकर देखूंगा। इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद ही वहां नगर निगम की गाड़ी पहुंची और सीवेज लाइन की साफ-सफाई की और सड़क पर जमा गंदगी हटाई।

Leave a Reply