Skoda कंपनी ने भारत में की अपनी नई Octavia RS कार लांच
कार निर्माता कंपनी Skoda ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी नई कार लांच की। है जिसे कंपनी ने Octavia RS नाम दिया है यह कार यह चार कलर कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, कोरिडा रेड, स्टील ग्रे में मिलेगी।
Octavia RS के फीचर्स:
नए लुक के लिए Octavia RS में आगे की तरफ नया बंपर और बड़ा एयर डैम दिया गया है, जिससे ये रेग्यूलर Octavia से अलग दिख रही है। पीछे की तरफ ड्यूल ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। केबिन में आगे वाली सीटें काफी आकर्षक बनाई गई है, इन पर बोल्स्टरिंग और वीआरएस बैजिंग दी गई है। इस में स्पोर्ट्स सीटें, फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, अलकंतारा और लैदर अपहोल्स्ट्री समेत कई स्पोर्टी फीचर दिए गए हैं।
Octavia RS का इंजन:
Octavia RS का इंजन की बात करे तो कंपनी ने इस कार में 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2.0 टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। कार का इंजन 230 बीएचपी की पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। पुरानी ऑक्टाविया 177 बीएचपी पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। नई ऑक्टाविया आरएस कारण 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 6.8 सेकेंड में तय कर सकती है। कार की अधिकतम स्पीड 250 किमी प्रति घंटा की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी बेचा जाएगा, लेकिन भारत में यह कार सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध होगी।
Octavia RS की कीमत:
कंपनी ने नई Octavia RS की एक्स-शोरूम कीमत 25.12 लाख रूपए रखी है जो पुरानी Octavia से करीब 2.22 लाख रूपए महंगी है। इस लग्ज़री सेडान की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी हैं।
स्कोडा के निदेशक ने बताया:
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक (बिक्री, सेवाएं और विपणन) आशुतोष दीक्षित ने कहा, “ऑक्टाविया आरएस 230′ उच्च प्रदर्शन इंजन, स्पोर्टी उपस्थिति और ड्राइविंग गतिशीलता के साथ नई प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी का एक अद्वितीय संयोजन है। यह ग्राहकों से भारी प्रतिक्रिया के बाद बाजार में पुन: शुरू किया जा रहा है और यह स्कोडा के वफादारों पर लक्षित है। इसे ग्राहकों की भारी मांग पर दोबारा लांच किया गया है और हमारा लक्ष्य स्कोडा पसंद करने वाले खरीदार हैं।”