अमरपाटन और रामनगर को स्वच्छता के मामले में प्रदेशभर में पहचान दिलायें

भोपाल : पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि नागरिकगण स्वच्छता का संकल्प लेकर सतना जिले के रामनगर एवं अमरपाटन को प्रदेशभर में विशिष्ट पहचान दिलायें। राज्य मंत्री श्री पटेल ने रविवार को अमरपाटन के 3 और न्यू रामनगर के 2 नवीन स्वच्छता वाहनों को नगर परिषदों को सौंपा। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल्द ही न्यू रामनगर और अमरपाटन में स्वच्छता वाहनों की संख्या में वृद्धि की जायेगी। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता से जुड़े नियमों का पालन किये जाने का आग्रह किया।

ग्रामीण युवा खेल गतिविधियों से जुड़ें
राज्य मंत्री श्री पटेल ने आज ग्राम खुटहा जैतवारा में व्हॉली-बाल टूर्नामेंट का समापन किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि वे खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिये हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में शामिल होने का आग्रह किया। व्हॉली-बाल टूर्नामेंट में ग्राम मेहुती की टीम विजेता रही। राज्य मंत्री ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा पुरस्कार प्रदान किये।
 

Leave a Reply