आयुष राज्यमंत्री कावरे ने की विभागीय समीक्षा

भोपाल : आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने आयुष चिकित्सा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर तद्संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस वेरिफिकेशन आदि की कार्यवाही पूर्ण करें। श्री कावरे सोमवार को मंत्रालय में आयुष विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने समयमान-वेतनमान दिये जाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

श्री कावरे ने कहा कि जल्द ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शुरू किये जाएं। इसके लिये सभी डॉक्टर्स को योग प्रशिक्षण दिया जाएं। बैठक में आउटसोर्स कर्मी, संविदा कर्मी और बजट से संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त श्री प्रतीक हजेला सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 

Leave a Reply