इन्दौर, खरगोन व बड़वानी को बालक ख‍िताब 

इन्दौर । शासकीय उ.मा. विद्यालय, डकाच्या द्वारा इन्दौर जिला श‍िक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इन्दौर संभाग अंतर जिला शालेय बैड़मिंटन स्पर्धा में इन्दौर जिले ने 6 में से चार ख‍िताब हांसिल किए। 14 वर्ष बालकों में इन्दौर, 17 वर्ष बालकों में खरगोन और 19 वर्ष बालकों में बड़वानी विजेता रहा। 
डकाच्या ग्राम में हुई स्पर्धा में इन्दौर ने 14 वर्ष बालकों के फायनल में धार को 2-1 से हराया। मंत्र सोनेजा ने आदित्य जोशी को 15-4, 15-14 से हराया। गत विजेता धार से अभ‍िन्न गर्ग व आदित्योम ने मंत्र व अथर्व तारे को 15-6, 15-8 से पराजित किया। अद्विक टोंग्या ने तनमोय को 15-4, 11-15, 15-17 से हराकर इन्दौर को जीत दिलाई। 
17 वर्ष बालकों के फायनल में खरगोन ने इन्दौर को 2-0 से हराया। अक्षत निमाडे ने भूषण हर्दे को 15-9, 15-4 से और अक्षत निमोडे व अस्म‍ित कौशल ने विनय शर्मा व हर्ष बोकड़‍िया को 7-15, 15-10, 16-14 से पराजित किया। 19 वर्ष बालक फायनल में बड़वानी ने खरगोन को 2-0 से हराया। रिष‍िकेश राठौर ने एकल व कुणाल पवार के साथ युगल मैच जीता। 
इन्दौर संभाग लोक श‍िक्षण खेल उप संचालक हेमंत वर्मा के आतिथ्य में स्पर्धा का समापन हुआ। स्पर्धा संयोजक अरूण परदेशी, राष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरी धर्मेश यशलहा, रमेश पवार, प्रदीप जोशी आदि भी मौजूद थे। इन्दौर ने बालिकाओं में 14, 17 व 19 वर्ष आयु तीनों ख‍िताब जीते है। स्पर्धा के आधार पर इन्दौर संभाग टीम का चयन हुआ, जो छिंदवाड़ा में होने वाली म.प्र. राज्य शालेय बैड़मिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेगी। इस बार धार को एक भी ख‍िताब नहीं मिला है। 

Leave a Reply