एफआईएच प्रो लीग से जुड़ेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम 

नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम अगले साल एफआईएच प्रो हॉकी लीग से जुड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा, ‘भारतीय पुरुष टीम 2020 से एफआईएच प्रो लीग से जुड़ेगी, इसका अन्य प्रतिस्पर्धी राष्ट्रीय संघों ने भी स्वागत किया है।’ इससे पहले जुलाई 2017 में हॉकी इंडिया ने पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय टीमों को प्रतियोगिता से हटाने का फैसला किया था। हॉकी इंडिया का मानना है कि हॉकी विश्व लीग के जरिए टीम के पास ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने का का बेहतर मौका रहेगा। एफआईएच के सीईओ थियेरी वील ने कहा, ‘यह शानदार है कि भारत अगले साल एफआईएच प्रो लीग से जुड़ेगा। देश में हॉकी को लेकर काफी जुनून है और इससे हमारी सबसे नई प्रतियोगिता को काफी फायदा होगा।’ कार्यकारी बोर्ड ने साथ ही 2020 और 2021 एफआईएच प्रो लीग के मैचों को अपनी मंजूरी भी दे दी। लीग प्रतियोगिता का आयोजन हर साल पहले छह महीनों में किया जाएगा और ये सभी मैच ‘घरेलू मैच’ होंगे। विरोधी के मैदान पर होने वाले मैच भी होंगे लेकिन ये दो सत्र में होंगे।

Leave a Reply