एशेज से पहले फिटनेस हासिल करना लक्ष्य : एंडरसन

लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह से फिटनिस हासिल करना चाहते हैं। एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले 24 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगी। एंडरसन ने , ‘हम इस बारे में मिलकर फैसला लेंगे। फिलहाल, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं गेंदबाजी करता रहूंगा और हम स्थिति का जायजा लेंगे।’ एंडरसन ने कहा, ‘अगर मैं बुधवार को खेलने के लिए फिट रहूंगा तो बहुत अच्छा होगा, नहीं तो मैं एशेज तक फिट होने के लिए काम करुंगा।’ इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अबतक सबसे अधिक विकेट लिए हैं। एंडरसन ने 148 टेस्ट मैचों में अपने देश के लिए 575 विकट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है। विश्व कप जीतने के बाद से ही उत्साहित इंग्लैंड टीम अब एशेज भी जीतना चाहती है। 

Leave a Reply