ऑन लाईन फर्जी ऑफर और फेक ईमेल से ठग सक्रिय 

जबलपुर। हाल के दिनों में ऐसा देखने में आया है की आयल मार्वेâटिंग कंपनियां (ओएमसी ) जैसे कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के नाम की कई फर्जी वेबसाइट अनजान व्यक्तियों, जाली संस्थाओ द्वारा बनाकर जालसाजी के द्वारा एलपीजी वितरण एवं रिटेल आउटलेट खुलवाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है।
सीधे सादे आवेदकों को अपने जाल में फंसने के उद्देश्य से ये फर्जी वेबसाइट आयल कपनियों की मूल वेबसाइट ूूूण्सचहअपजंतांबींलंदण्पद और ूूूण्चमजतवसचनउचकमंसमतबींलंदण्पद की तरह ही दिखाई देती है। इन फर्जी वेबसाइटस के द्वारा मासूम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जिसमे आयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे की इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के नाम से अप्रत्याशित ई मेल भेजा जाता है जिसमे आयल कॉम्पनियो का लोगो और उनके लेटरहेड के द्वारा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप/ रिटेल आउटलेट खुलने के नाम पर बड़ी रकम की मांग की जाती है। यह जानकारी सुबोध डाकवाले, कार्यकारी निदेशक, कॉर्पोरेट संचार एवं ब्रांडिंग, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply