केंद्रीय वित्त आयोग का आज से छत्तीसगढ़ में डेरा

रायपुर। पंद्रहवें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां आ रही है। टीम 25 जुलाई तक यहां रहेगी और इस दौरान राज्य में चल रही विकास मूलक गतिविधियों का जायजा लेगी। अफसरों के अनुसार 15वें वित्त आयोग के दल में अध्यक्ष एनके सिंह, सदस्य अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह, डॉ.अशोक लाहिड़ी, डॉ. रमेश चंद्र, अरविंद मेहता शामिल हैं।
तीन दिन के इस दौरे में आयोग के सदस्य राज्य की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, राजनैतिक आदि परिदृश्यों की जानकारी लेंगे। साथ ही राज्य के विकास में रुकावट या बाधा बन रहे तथ्यों से भी अवगत होंगे। केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्यों को गृह विभाग द्वारा राज्य की नक्सली समस्या और उससे जुड़े विभिन्न् तथ्यों के विषय में बताया जाएगा।
पंचायत राज्य संस्थाओं और नगरीय निकायों के सदस्यों से चर्चा होगी। जिसमें सदस्यों के विचार सुने जाएंगे। इसके अलावा राज्य के विभिन्न् राजनितिक दलों से वित्त आयोग के सदस्य मिलेंगे।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन का अवलोकन क्षेत्र में करेंगे। वे पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य मंत्रालय में मुख्यमंत्री और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर खनिज, वन, आवास एवं पर्यावरण, वाणिज्यकर (जीएसटी), उद्योग, स्मार्ट सिटी नया रायपुर आदि के विषय में जानकारी लेंगे।
 

Leave a Reply