कोरोना गाइड लाइन तोडी तो लगाया 25 हजार का जुर्माना

जोधपुर । जिले के लूणी तहसील के रोहिचा गांव में मृत्यु भोज गंगा प्रसादी के कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रशासन द्वारा 25000 रुपए का जुर्माना लगाकर घर के मुखिया को पाबंद किया गया है। मामला जोधपुर जिले के लूणी तहसील क्षेत्र के रोहिचा खुर्द गांव का है, जहां देवासी समाज के एक परिवार में मोसर का भोज कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। आयोजकों द्वारा बकायदा टेंट लगाकर कार्यक्रम किया जा रहा था। इस पर जिला प्रशासन ने मंगलवार दोपहर में लूणी तहसील के गांव में गंगा प्रसादी पर सौ से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर परिवार के मुखिया पर 25 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही नोटिस देकर पाबंद करवाया है। लूणी तहसीलदार नारायण सुथार को सूत्रों से जानकारी मिली कि लूणी के रोहिचा गांव में मौसर में गंगा प्रसादी पर पगड़ी रस्म कार्यक्रम में सौ से ज्यादा लोग जुटे है। इस पर लूणी पुलिस को साथ लेकर वे मौसर वाले घर पर पहुंचे। तब निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों को देखने पर परिवार के मुखिया पर 25 हजार का जुर्माना लगाया और पाबंद करवाया गया। प्रदेश में मृत्युभोज पर रोक है और कोविड महामारी के तहत मृत्यु और विवाह समारोह के आयोजन के लिए भी व्यक्ति सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा भोज ,समारोह ,आयोजन , कार्यक्रम के लिए पूर्व में स्वीकृति लेना भी आवश्यक है लेकिन इसके बावजूद लूणी क्षेत्र में लूणाराम देवासी के यहां मौसर गंगा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसकी पूर्व स्वीकृति भी नहीं हुई थी। 

Leave a Reply