कोलंबिया की 104 साल की कार्मन ने दूसरी बार कोरोना को हराया

तुंजा ।  कोरोना काल में कई दुखद खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि कोलंबिया की 104 साल की महिला कार्मन हर्नांडेज ने दूसरी बार कोरोना को हरा दिया है। वे पिछले कुछ दिनों से कोलंबिया के तुंजा में सैन राफेल हॉस्पिटल में भर्ती थीं। जब वे कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं तो मेडिकल स्टाफ ने खड़े होकर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उन्हें घर के लिए विदा किया। इससे पहले पिछले साल जून में भी कार्मन को कोरोना संक्रमण हुआ था। इस साल मार्च में उन्हें दोबारा कोरोना हो गया। उनकी इच्छाशक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतनी अधिक उम्र होने के बाद भी वह दोबारा कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गई हैं। दूसरी बात कोरोना संक्रमित होने पर कार्मन को 21 दिन अस्पताल में रहना पड़ा था। उनकी उम्र और कमजोरी को देखकर यह लग रहा था कि उनके ठीक होने की उम्मीद कम है। लेकिन उनके ठीक होने पर जहां वे खुश हैं, वही लोग हैरान हैं।
 

Leave a Reply